शरीर पर छिपा यह तिल खोल सकता है भाग्य!
वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र एक ऐसा विज्ञान है, जिसमें मनुष्य जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों का अपना विशेष महत्व बताया जाता है. यह छोटी-बड़ी चीजें हमें भविष्य का संकेत भी देती हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में पाएं जाने वाले काले छोटे तिल से भी मनुष्य के भविष्य का संकेत मिलता है. कई बार शरीर के ऐसे हिस्से पर तिल होता है, जो आपकी किस्मत खोल सकता है. ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत आने वाले सामुद्रिक शास्त्र में इसका विस्तृत उल्लेख है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित विकास पांडेय ने बताया कि वैसे तो मनुष्य के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है, लेकिन यदि किसी व्यक्ति के हथेली पर तिल है और मुठ्ठी बांधने पर वो तिल छिप जाता है, तो ऐसे मनुष्य बहुत भाग्यशाली होते हैं. खासकर यह बंद मुठ्ठी वाला तिल दाहिने हाथ में हो, तो इसका फल और भी बढ़ जाता है.
धन की नहीं होती कमी
शास्त्रों के मुताबिक, ऐसे मनुष्य आर्थिक रूप से काफी समृद्ध होते हैं. जीवन भर ऐसे व्यक्तियों पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और उनके पास धन वैभव की कभी कमी नहीं होती है. इसके अलावा कम परिश्रम में ऐसे इंसान हमेशा अकूट संपति को बनाते हैं.
भाग्य होता है प्रबल
पंडित विकास पांडेय ने बताया कि सिर्फ धन ही नहीं, बल्कि ऐसे व्यक्ति भाग्य के भी प्रबल होते हैं और उनमें आत्मविश्वास भी खूब रहता है. इसके अलावा ये हर परिस्थिति में मानसिक रूप से काफी मजबूत भी होते हैं. इतना ही नहीं, ऐसे लोगों के हाथों में कौशल और कला भी भरपूर होती है. ये जो भी काम करते हैं, उसमें वो महारथ हासिल करते हैं. कुल मिलाकर ऐसे व्यक्ति पर हमेशा धनवर्षा होती है. पंडित ने बताया कि जिन व्यक्तियों के मुठ्ठी में तिल हो, उन्हें कुछ बातों का ख्याल भी रखना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों को अपने स्वभाव को सरल रखना चाहिए, ताकि वो हर किसी से मेल मिलाप कर सकें.

