नोएडा के शिवनादर समेत 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
नोएडा के शिव नादर समेत 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची। स्कूल में छुट्टी कर परिसर को खाली कराया।
थोड़ी देर में पैरेंट्स भी पहुंच गए और बच्चों को घर लेकर गए। फिलहाल, पुलिस स्कूल में तलाशी कर रही है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
जिन 5 स्कूलों को धमकी मिली है, उसमें फादर एंगल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, शिव नादर पब्लिक स्कूल, श्री राम मिलेनियम स्कूल और रामाज्ञा स्कूल शामिल है।

