नोएडा में एमिटी और शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
नोएडा में शुक्रवार को एमिटी और शिव नादर स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बम स्क्वॉयड टीम को लेकर दोनों स्कूलों में पहुंची।
आनन-फानन में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। स्टाफ को बाहर निकालकर परिसर में 1 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला गया, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। एहतियातन दोनों स्कूलों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है।

