SDM रितु रानी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा
बिजनौर के धामपुर की SDM रितु रानी को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने उन्हें सीयूजी नंबर के वॉट्सऐप पर मैसेज भेजे। क्यू आर कोड भेजकर 15 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। पैसे न देने पर तंजील हत्याकांड का जिक्र करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
SDM को 24 जुलाई को धमकी मिली थी। 28 जुलाई को मामला तब सामने आया, जब SDM ने धामपुर थाने में तहरीर दी। उन्होंने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर और धमकी भरे मैसेज आदि के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे, जो मंगलवार को सामने आए।
पढ़िए SDM रितु रानी और आरोपी के बीच की बातचीत:
आरोपी: मैडम जी नमस्कार, कैसी हैं आप?
SDM: कौन? क्या मैं आपको जानती हूं??
आरोपी: वो छोड़िए, सब ठीक-ठाक चल रहा है न?
SDM: मैं समझी नहीं।
आरोपी: बस आपका हालचाल लेना था, सब राजी-खुशी है न?
SDM: मतलब?
आरोपी: अरे छोड़िए, अब सुनिए काम की बात… आपको बारकोड भेजे हैं। 15 लाख रुपए ट्रांसफर करा दीजिए।
SDM: एक्सक्यूज मी?
आरोपी: मैडम जी, तंजील अहमद का नाम सुना है न… एनआईए का डिप्टी एसपी था। रुपया नहीं देंगी तो तंजील अहमद की तरह अंजाम कर देंगे।
एसडीएम रितु रानी ने बताया- अनजान नंबर से उनके सीयूजी नंबर पर मैसेज आए थे। इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वहीं, धामपुर के सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया- नंबर के आधार पर सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है। डराने के लिए तंजील हत्याकांड से जोड़कर धमकी दी गई है।
एसडीएम रितु रानी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का करीबी बताया जाता है। वह पिछले दो वर्षों से धामपुर में तैनात हैं। इससे पहले वह चांदपुर तहसील की एसडीएम थीं। इसके बाद उनका तबादला धामपुर तहसील कर दिया गया था।