Hindi News LIVE

इराक में तीन दिनों का राष्‍ट्रीय शोक, इजरायल के बाद हिजबुल्‍लाह ने भी माना- मारा गया नसरल्‍लाह

Share News

लेबनान की राजधानी बेरूत पर इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अब हिजबुल्लाह चीफ डरा नहीं पाएगा. बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वॉर्टर पर देर रात हुए हमलों में कई कमांडर भी ढेर हो गए. इनमें हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्ची भी शामिल है. हालांकि हिजबुल्लाह की तरफ से नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले हिजबुल्लाह के ही एक अधिकारी ने बताया था कि बेरूत अटैक के बाद से नसरल्लाह से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

इजरायली सेना ने कल देर रात लेबनान के दाहिया में बड़ा हमला किया था. इजरायली एयरफोर्स के फायटर जेट्स ने बेरूत में हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर पर ताबड़तोड़ बमबारी कर दी थी. इस हमले में पूरी इमारत और आसपास का इलाका पूरी तरह तबाह हो गया था. इजरायली सेना के मुताबिक, दाहिया में इस रिहायशी इमारत के नीचे ही अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर बना रखा था.

ईरानी सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि नसरल्लाह की मौत के बाद ‘अगला कदम’ तय करने के लिए ईरान हिजबुल्लाह और दूसरे क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ लगातार संपर्क में है.

इजरायल और हमास के बीच छिड़े सशस्‍त्र संघर्ष की कीमत आमलोगों को चुकानी पड़ रही है. पिछले साल 7 अक्‍टूबर को हमास ने इजरायल में घुसकर हमला किया था, जिसमें 1100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इजरायल गाजा पर हमला बोल दिया था. जंग में अभी तक 41,586 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 96 हजार से ज्‍यादा लोग जख्‍मी है.

हिजबुल्‍लाह चीफ नसरल्‍लाह के कथित तौर पर इजरायली एयर स्‍ट्राइक में मारे जाने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का पहला रिएक्‍शन सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि इजरायल ने गाजा पर

इजरायली डिफेंस फोर्सेज के बयान के कुछ घंटों बाद ही हिजबुल्‍लाह ने भी नसरल्‍लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. बता दें कि इजरायल ने सोमवार को लेबनान पर नए सिरे से हमले की शुरुआत की थी. इसमें अब तक 700 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. इजरायल ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पूरी तैयारी के साथ बेरुत स्थित हिजबुल्‍लाह के ठिकानों पर हमला किया गया था.

लेबनान के हिजबुल्लाह ने अपने नेता हसन नसरल्लाह के इजराइली हवाई हमले में मारे जाने की शनिवार को पुष्टि की. एक दिन पहले बेरूत में इजराइली हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई थी. शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया कि नसरल्ला शहीद होने वाले अपने साथियों में शामिल हो गए. बयान के मुताबिक, हिजबुल्ला ने दुश्मन के खिलाफ और फलस्तीन के समर्थन में युद्ध जारी रखने का संकल्प लिया है.

इजराइल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने शनिवार को कहा कि नसरल्लाह का खात्मा अंत नहीं है. हलेवी का बयान दर्शाता है कि अभी और हमले किए जा सकते हैं. हलेवी ने कहा कि हिजबुल्लाह के नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किए जाने की लंबे समय से योजना बनाई जा रही थी. इससे पहले सेना ने बताया था कि उसने नसरल्लाह को निशाना बनाकर शुक्रवार को बेरूत स्थित हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक भीषण विस्फोटों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं.

इजराइली सेना ने शनिवार सुबह दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए. हिजबुल्लाह ने उत्तरी और मध्य इजराइल तथा इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर दर्जनों रॉकेट दागे. बेरूत के दक्षिणी क्षेत्र में रातभर जारी इजराइली हवाई हमलों के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया. शहर में विस्थापितों के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. अनेक लोग चौराहों, समुद्र तटों या अपनी कारों में सोए. राजधानी के ऊपर पहाड़ों की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों लोगों को पैदल ही पलायन करते देखा गया जिनमें से कई की गोद में शिशु और हाथों में जरूरी सामान था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *