ग्रेटर नोएडा में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. यहां के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकम सिंह गांव में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. मलबे में 5 मजदूर के दबे होने की खबर सामने आई है. जबकि बताया जा रहा है कि पांच में से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सेटरिंग खोली जा रही थी. तभी लेंटर गिर गया और दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में काम कर रहे 5 मजदूर मलबे में दब गए. जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, जैसे ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चला गया. फिलहाल दो और मजदूरों के दबे होने की आशंका हैं.

