लखनऊ में रात में AK-47 लेकर घूमे तीन युवक, पुलिस बोली- अफवाह न फैलाएं
लखनऊ में आधी रात 3 युवक AK-47 जैसी राइफल लेकर गलियों में टहलते दिखे। ये युवक घूम-घूमकर घर-घर टॉर्च लगाकर रेकी करते रहे। यह पूरी घटना CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि अफवाह न फैलाएं।
वीडियो ठाकुरगंज इलाके का बताया जा रहा है। न्यू हैदरगंज रीफा कॉलोनी में तीन अज्ञात युवक AK-47 जैसी राइफल लेकर टहलते दिखे। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में तीनों कैद हुए। लोग पूरी रात सहमे रहे। अब सवाल उठ रहा है- ये संदिग्ध युवक थे या किसी पुलिस टीम का हिस्सा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना 23 सितंबर की रात की है। देर रात तीन युवक कॉलोनी की गली में घूम रहे थे। उनके पास AK-47 जैसी राइफल थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि वे घरों के बाहर टॉर्च लगाकर इधर-उधर झांक रहे थे।
सुबह होते ही कॉलोनी के लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कुछ लोगों ने इसे संदिग्ध बताते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इलाके में दहशत और अफवाहें फैल गईं।
ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जानकारी मिली कि उस रात किसी मामले में तहकीकात करने कन्नौज की पुलिस टीम आई थी। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी। लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें और अफवाह न फैलाएं।