राखी बंधवाई, फिर किया बहन के साथ रेप, मन नहीं भरा तो लटका दिया
औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कक्षपुरा गांव में 9 अगस्त 2025. उस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार था. मासूम लड़की अपने ताऊ के घर राखी बांधकर रात को अपने घर लौटी थी. घर में वह अकेली थी, क्योंकि उसकी मां और बहनें नोएडा गई हुई थीं. उसके पिता घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे थे. सुरजीत जो उसका चचेरा भाई था, उस दिन खूब शराब पी चुका था. शराब के नशे में सुरजीत ने कुछ ऐसा किया किया, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
उसने पुलिस को बताया कि रात में वह शौच के लिए खेत गया था. वहां से लौटते वक्त उसने दीवार फांदकर लड़की के घर में घुस गया. उसने नशे में लड़की के साथ दुष्कर्म किया. जब लड़की ने विरोध किया और चिल्लाने लगी, तो सुरजीत ने उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली. फिर वह चुपके से अपने कमरे में जाकर सो गया जैसे कुछ हुआ ही न हो.
पिता को मिली बेटी की लाश
अगली सुबह, लड़की के पिता ने देखा कि उनकी बेटी नहीं उठ रही थी. उन्होंने पड़ोस की एक बच्ची की मदद से घर का दरवाजा खुलवाया. अंदर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई. उनकी बेटी फंदे से लटक रही थी. लेकिन पुलिस को घर में खून के धब्बे दिखे, जिससे उन्हें शक हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है.
पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू की. सुरजीत हर बार परिवार के लिए जवाब देता ताकि उस पर शक न जाए. वह मौके पर भी मौजूद था और बड़े सलीके से सब काम करवा रहा था. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सारी कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे.
औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इस मामले को सुलझाने वाली बिधूना कोतवाली और एसओजी पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.