टीकमगढ़ : डायलिसिस यूनिट को मिला प्रदेश में पहला स्थान
टीकमगढ़। (रोहित रजक), जिले के लिए गौरव का क्षण है कि जिला चिकित्सालय स्थित डायलिसिस यूनिट को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मरीजों को समय पर उपचार और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में टीकमगढ़ की डायलिसिस यूनिट को “बेस्ट सेंटर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. योगेश यादव और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया। डायलिसिस यूनिट द्वारा मरीजों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना, समय पर उपचार देना और मरीजों की संतुष्टि सुनिश्चित करना इस सफलता का मुख्य आधार माना गया है। स्थानीय नागरिकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह टीकमगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है और इससे जिले के मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी