News

टीकमगढ़ : वृद्ध महिला को घर से बाहर निकाला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

टीकमगढ़ (रविन्द्र चौरसिया), जिले व्हाइट हाउस परिसर में बीते दिन दोपहर करीब 3 बजे एक वृद्ध महिला रोते हुए अपने आंसु पोंछ रही थी। वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह दृश्य देखा तो पूछा अम्मा क्यों रो रही हो तब वृद्ध महिला ने बताया कि उसकी नातिन और बहु उसे परेशान कर रही, नातिन ने उसके लड़के व अपने पिता पर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का झूठा केस लगा दिया है। यह लोग शुरू से ही जमीन जायजाद के लिए झगड़ती आ रही है।

करीब 13 साल से यह साथ नहीं रहती थी 7 साल में इन्होंने खूब विवाद किया। लेकिन घर की बात बहार न जाए उसको लेकर सभी लोग शांत रहे। मार्च माह में कुछ ऐसा हुआ कि उसके लड़के को झूठे केस में फसाया गया है। वह जेल में है। यह लोग आयदिन परेशान कर रही है उसकी लड़की शासकीय नौकरी करती है। जब अपने भाई की खबर सुनी तो यह आई हुई थी अब यह लोग उसे भी परेशान कर रहे है मुझे भी प्रताड़ित कर रहे है। जिसको लेकर अपनी सुरक्षा के लिए अपने ही घर में 26 अप्रैल को सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। जो उन्होंने हटा दिए और डीवीआर भी गायब कर दिया।

इनके डर से मेरी लड़की भी घर नहीं आ रही किराए से रूप लेकर होटल में रुकी हुई है। और उसे भी घर से बहार निकाल दिया जिस कारण से वह यहां बैठी हैं। मीडियाकर्मियों ने सारी बात अम्मा की सुनी चुप कराया और टीकमगढ़ के एसडीओपी राहुल कटरे को सारी बात बता कर अवगत कराया तो सरल लहजे के धनी एसडीओपी ने तत्काल कोतवाली से महिला पॉलिसकर्मियों को भेजा और थाना प्रभारी की एफआईआर के निर्देश दिए। मामले शाम करीब 7 बजे वृद्ध महिला की आप बीती सुन रिपोर्ट लिखी गई है। पुलिस नातिन और बहु के खिलाफ 296,115/2,351/2,3/5 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *