टीकमगढ़ : गणेशपुरा में आसमानी आफत का कहर, घरों में घुसा पानी
टीकमगढ़ (,रोहित रजक). जिले की बिकास खंड बलदेवगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुरा में आसमानी आफत का कहर तीन तालाब उफान पर घरों में घुसा पानी कई ग्रामों का संपर्क टूटा चारों ओर पानी ही पानी पुल पर चार फुट तक पानी सैकड़ों लोग हुए बेघर घरों को छोड़ कर ऊंची जगह को जाने के लिए मजबूर
ग्राम के प्रीतम यादव ने बताया है कि 40साल से ऐसा कहर कभी नहीं देखा कहा जाएं इस साल बहुत ही जोरदार बारिश हुई जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है
तहसील दार बलदेवगढ़ अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि बचाव कार्य जारी है जेसीबी भेज दी गई है