टीकमगढ़ : स्वच्छता विशेष अभियान, पीएम धन-धान्य कृषि योजना
टीकमगढ़ बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने स्वच्छता विशेष अभियान, पीएम धन-धान्य कृषि योजना, केन बेतवा लिंक परियोजना के भू-अर्जन पर चर्चा, खाद की उपलब्धता, आदि कर्मयोगी अभियान, जिला स्तरीय राजस्व महाअभियान, PMAY अंगिकार अभियान, भावांतर योजना,सीएम हेल्पलाइन, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण,आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ekyc की प्रगति , सीएम डेस बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा , टी एल पत्रों पर की गई कार्यवाही , विगत टीएल बैठक में दिए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लिटोरिया, बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, जतारा श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर तथा सुश्री अंजली शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।