संघ कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया
खुरजा नगर के संघ कार्यालय पर तिरंगा लहराया गया खुरजा नगर के माननीय नगर संघचालक श्री सुनील जी ने तिरंगा फहराया और स्वयंसेवक बंधुयों को माननीय नगर संघचालक श्री सुनील जी का पाठ्य प्राप्त हुआ। भाईसाहब ने बताया कि हम सभी स्वयंसेवक को देश को सर्वप्रथम रहने को कहा। सिंध के सक्खर कस्बे के आरएसएस स्वयंसेवक हेमू कालानी की वीरगाथा भी अज्ञात है।
कालानी को स्वतंत्रता संग्राम को दबाने के लिए ब्रिटिश सैनिकों की आवाजाही को रोकने की क्रांतिकारियों की योजना के तहत रेलवे पटरियों से फिशप्लेट हटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हेमू को 1943 में सेना की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। और परमपूजनीय प्रथम सरसंघचालक डॉ हेडकेवार जी ने सत्याग्रह मे भी भाग लिया था और देश के लिए जो भी हो सके वो कार्य करने के लिए प्रेरित किया हम स्वयंसेवकों को बताया संघ हमेशा देश के लिए तत्पर रहता है चाहे वो आपदा हो या कोई हादसा हमेशा संघ के स्वयंसेवक हमेशा आगे रहते है जैसे कि केरल मे आयी आपदा मे संघ के स्वयंसेवकों ने अपनी जान कि परवाह करते हुए आगे बढ़कर भाग लिया जिसमे दो स्वयंसेवक ने अपना बलिदान दिया उनकी प्रेरणा लेकर देश के लिए कार्य करने को प्रेरित किया कार्यक्रम मे विभाग सेवा प्रमुख श्री सरवचन जी, माननीय सह नगर संघचालक श्री सामर्थ्य जी, नगर कार्यवाह श्री राजू जी, सह नगर कार्यवाह श्री सुदर्शन जी, शिवम जी, पवन जी, वरुण जोशी जी,राम दिवाकर जी, अजय जी और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.