रेवझा-सापट मार्ग पर ट्रैक्टर दुर्घटना, घायलों का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी
गढ़ाकोटा। ग्राम रेवझा और सापट गाँव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहाँ एक ट्रैक्टर के पलट जाने से कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रिय नेता भैया अभिषेक गोपाल भार्गव जी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर पहुँचकर घायलों का हालचाल जाना।
श्री भार्गव ने डॉक्टरों से मुलाक़ात कर घायलों के समुचित और शीघ्र उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
घायलों का इलाज फिलहाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
श्री भार्गव ने सभी घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है।