व्यापारी सुरक्षा फोरम के व्याारियों ने SDO को सौंपा ज्ञापन
खुर्जा < व्यापारी सुरक्षा फोरम का एक प्रतिनिधि मंडल गांधी रोड पर एक खंभे मैं आग लगने के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति और अधिकारियों द्वारा ये बताये जाने पर कि उनको जानकारी 12 घंटे बाद मिली, उनसे मिला, अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति मैं sdo खुर्जा को ज्ञापन दिया गया ,जिलाध्यक्ष राहुल राठी ने कहा कि अगर कोई अपराध होता है तो उसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को रहती है अगर अधिशासी अभियंता को इतनी बड़ी समस्या की जानकारी नहीं है तो ये आपके विभाग की कमी है, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पहलवान ने कहा सभी व्यापारी अधिशासी अभियंता को फोन नहीं कर सकते व्यापारी सुरक्षा फोरम व्यापरियों का प्रतिनिधित्व करतl है हम उनकी बात को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं, अधिशासी अभियंता अपने कार्य करने के तौर तरीके मैं सुधार करे, jila महामंत्री अविनाश तायल ने कहा कि 2027 मैं प्रदेश के चुनाव हैं विभाग के अधिकारी जनता की समस्याओं पर ध्यान दे ना कि समय पर कार्य ना करके जनता को प्रदेश सरकार के खिलाफ करने का कार्य ना करे ,ज्ञापन देने वालों कुशाग्र अग्रवाल, सोनू पंडित, हैप्पी वर्मा, नवीन गर्ग, दिनेश जिंदल, टिंकू सोलंकी आदि प्रमुख रहे


