रतन टाटा की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि व विशाल भजन संध्या कार्यक्रम
भीलवाड़ा, जिले के बनेड़ा कस्बे में स्थित घाटी वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में किसान कुल्फी बनेड़ा के ओनर जमनालाल माली द्वारा भारतीय उद्योगपति टाटा समूह व संस के अध्यक्ष और भारत रत्न स्वर्गीय श्री रतन टाटा की प्रथम पुण्य तिथि के उपलक्ष में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात सभी भक्तजनों व संत महात्माओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लिया व निर्गुणी भजनों के सम्राट भजन गायक मुकेश सैनी द्वारा बहुत ही शानदार भजनों की प्रस्तुति दी भक्तों द्वारा बताया गया कि ये यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल बनेड़ा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बड़े गौरव की बात है इस मौके पर टाटा यश मोटर्स अजमेर रोड़ भीलवाड़ा के मैनेजर द्वारा जमनालाल माली को साफा बंधा कर व 11000 हज़ार रुपए नगद राशि टाटा कंपनी ने भेंट किया टाटा कंपनी द्वारा बताया गया कि भारत देश में यह सबसे अनोखी पहल है जमुनालाल माली द्वारा बताया गया कि इस भजन संध्या कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धा ल जो ग्राम वासी उपस्थित हुए इन सभी का में धन्य से आभार व्यक्त करता हूं