बुलंदशहर के स्याना हाईवे पर ट्रक-बाइक टक्कर
स्याना-बुलंदशहर हाईवे मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह घटना नगर के बुलंदशहर हाईवे मार्ग स्थित ग्राम बरौली वासुदेवपुर के पास हुई। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि बरौली वासुदेवपुर निवासी 20 वर्षीय हर्षित कुमार अपने पड़ोसी चांद मोहम्मद के साथ बाइक पर बुलंदशहर जा रहा था। गांव के निकट हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में हर्षित कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि हर्षित हेलमेट पहने हुए था। वहीं, चांद मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर भेज दिया है।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

