दिल्ली बॉम्ब ब्लास्ट हमले में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए रखा दो मिनट का रखा मौन
खुर्जा। खुर्जा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली लाल किला पर हुए सोमवार को बॉम्ब ब्लास्ट में दिवंगत आत्माओं के लिए केंडिल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।
खुर्जा नगर के जीटी रोड स्थित अनुज रोडलाइन पर खुर्जा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगो ने पहुंचकर दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्माओं की शांति के लिए केंडिल जलाकर आतंकवाद की घोर निंदा की गई।
इस दौरान खुर्जा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय भारद्वाज ने कहा कि भारत में हमारी सक्रिय पुलिस टीम और एजेंसियों के कारण स्लिपर सेल के एजेंटों का खत्मा हो रहा है। इसी कारण स्लिपर सेल ने हड़बड़ाहट में ये कायरनामा हरकत की है।
कोषाध्यक्ष अनुज पिलानी ने कहा कि दिल्ली लाल किला पर हुए इस कायराना हरकत की घोर निंदा करता हु। सरकार से अपील करता हु, इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है उन्हें सख्त सजा मिले, जो आगे मिशाल बने।
फिलहाल देश की जांच एजेंसी इस हमले की जांच कर रही है। जिसके बाद ही पूरा मामला खुलेगा।क्लब के उपस्थित लोगों में आसमोहम्मद, अनिल अरोरा, करनजीत सिंह, शम्मी नारंग, अमरजीत सिंह, युद्धवीर सिंह और मुकेश आदि उपस्थित रहे।

