सिकंदराबाद में दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर 9 पशुओं की मौत, 3 घायल, रेस्क्यू
सिकंदराबाद, ककोड़ थाना क्षेत्र के नगला गोविंदपुर गांव में एक दो मंजिला मकान ढह गया। इस हादसे में मकान में बंधे 11 पशुओं में से 9 की मौके पर मौत हो गई। 3 पशु घायल हो गए। मकान किसान नियाज मोहम्मद का था, जो पशुपालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
ग्राम प्रधान धीमान अली ने घटना की सूचना ककोड़ थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। बारिश के बीच थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे पशुओं को निकालने का काम शुरू किया। उन्होंने जेसीबी मशीन मंगवाकर बचाव कार्य को तेज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सिकंदराबाद तहसील की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।