सोने की चैन चोरी के मामले में दो महिलाऐं गिरफ्तार
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। कोटपूतली थाना पुलिस ने कस्बे के कुंज विहार स्थित एक घर से सोने की चैन चोरी किये जाने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार करते हुये चोरी किया गया माल बरामद किया है। एसएचओ राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि कुंज विहार निवासी अनिल पुत्र बाबूलाल शर्मा ने थाने पर दर्ज करवाया कि करीब दो-तीन माह पूर्व उनके मकान से माताजी की करीब 27 ग्राम वजनी सोने की चैन चोरी हो गई थी।
इस सम्बंध में कस्बे के बाजार में जानकारी की तो पता चला कि स्वर्णकार सुरेन्द्र कुमार सोनी की दुकान पर एक महिला सोने की चैन बेचने आई थी। जिस पर दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो विगत 23 मई की शाम करीब 7-7.30 बजे एक महिला दुकान पर आकर सोने की चैन दिखाकर उसके बदले अन्य आभूषण बनवाने का ऑर्डर देकर चैन वापस लेकर चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये उक्त दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज प्राप्त कर चैन बेचने आई महिला की पहचान कर उक्त महिला रीना देवी (22) पत्नी संजय नायक व घर से चैन चुराने वाली महिला फन्ना देवी (48) पत्नी मांगेराम नायक दोनों निवासी नायकों का मौहल्ला, कृष्णा टॉकिज के पास, कोटपूतली को गिरफ्तार करते हुये उनके पास से चोरी की गई चैन द्वारा बनवाये गये आभूषण क्रमश: एक जोड़ी टॉप्स, कानों की दो छोटी बालियां, ओम का एक बड़ा व एक छोटा लॉकेट, 06 सोने के मणिये व 56 हजार रूपयों की नकदी बरामद की है।