उदयपुर फाइल्स VS अंदाज 2 VS महावतार नरसिम्हा
दिल्ली. विजय राज और मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी की फिल्म उदयपुर फाइल्स काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी. सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म की रिलीज पर काफी समय तक तलवार लटक रही थी. विवादों में घिरी फिल्म ने आखिरकार थिएटर में दस्तक दी, लेकिन इसे दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस मिलता नहीं दिख रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी कमजोर शुरुआत की है.
विजय राज की फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैया लाल के मर्डर केस पर आधारित जिसका एक साधारण से सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से मर्डर हो गया था. ये फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन ये दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ नहीं बना पाई. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमजोर शुरुआत की. भारत एस. श्रीनाथे और जयंत सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ने 27 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.
असली घटना पर आधारित है ‘उदयपुर फाइल्स’
ये केस साल 2022 का है. जब कन्हैया लाल की उसकी ही दुकान में घुसकर दो लोगों ने दिन दहाड़े गला काटकर हत्या कर दी थी. एक समुदाय विशेष की वजह से फिल्म विवादों में घिरी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने कई शर्तों के साथ इसे रिलीज की अनुमति दी.
अब अगर आयुष कुमार, आकिशा और नताशा फर्नांडीज स्टारर फिल्म अंदाज 2 की बात करें तो ये फिल्म कब आई और रिलीज हो गई पता भी नहीं चला. ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज की सीक्वल फिल्म है. लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू फिल्म अंदाज की सीक्वल फिल्म ने भी बॉक्स-ऑफिस पर काफी कमजोर शुरुआत की है. इसका ओपनिंग डे का कलेक्शन 12 लाख रुपए है. इस फिल्म का निर्देशन पहली फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने किया था.
अब अगर इन सब फिल्मों के बीच कमाल कर रही एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की बात करें, तो इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है. बच्चों और बड़ों को भा रही फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.