Udaipur Violence : उदयपुर में अचानक बिगड़ा माहौल, शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़
उदयपुर. स्कूली बच्चों में चाकूबाजी के मामले के बाद शुक्रवार को अचानक शहर का माहौल बिगड़ गया. शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ हुई. कारों में आग लगा दी गई. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुताबिक, आज सुबह एक घटना घटी, जहां दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया. वह घायल हो गया. फिलहाल बच्चे की हालत स्थित है और वह आईसीयू में भर्ती है. कलेक्टर ने सभी से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की.
कलेक्टर ने कहा कि घायल छात्र देवराज की हालत स्थिर है. आईसीयू में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की तह तक जांच की जाएगी. साथ ही मामले को देखते हुए उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
घायल छात्र की मौत की अफवाह से बिगड़ा माहौल
दरअसल, उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की जांघ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. स्कूल के शिक्षक घायल छात्र को लेकर एमबी अस्पताल पहुंचे. घटना शहर के बीच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चोहट्टा की है. घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूली बच्चो में चाकूबाजी हुई. घायल बच्चे की मौत की अफवाह फैलने से लोग आक्रोशित हो गए.
दोनों छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए हैं. शहर के बाजार बंद कराए. अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं. कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है. आईपीएस राजेंद्रप्रसाद गोयल भी शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हैं. घायल छात्र की स्थिति में सुधार की सूचना है. उदयपुर में रहे पुराने अधिकारियों को भी मैदान में उतारा जा सकता है. अश्विनी बाजार में भी कुछ गाड़ियों में आग लगाई गई है.
उदयपुर में तनाव बिगड़ने पर पुलिस मुख्यालय से निगरानी रखी जा रही है. डीजीपी यूआर साहू और एडीजी लॉ एंड आर्डर विशाल बंसल ने उदयपुर रेंज के अफसरों से बातचीत की. उदयपुर में हुई घटना को जल्द से जल्द कंट्रोल में करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, उदयपुर में माहौल बिगाड़ने वालो की पहचान कर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी मैसेज और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की.