Latest

सीसीएसयू मे यूजी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अंतिम तारीख 20 जुलाई

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातक, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसके साथ ही प्री-पीएचडी कोर्सवर्क की परीक्षा भी सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।

रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 20 जुलाई 2025 तक बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।अभ्यर्थी अधिकतम तीन पाठ्यक्रमों या कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर और सम्बद्ध कॉलेजों के लिए एक साथ आवेदन किया जा सकता है।

मेरिट और वेटिंग लिस्ट आरक्षण नियमों के अनुसार बनेगी विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेज सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रम के आधार पर मेरिट और प्रतीक्षा सूची तैयार करेंगे। यह सूची विश्वविद्यालय के आरक्षण नियमों के अनुसार बनेगी। कॉलेजों को यह सुनिश्चितकरना होगा कि उनके पास संबंधित पाठ्यक्रम के लिए सम्बद्धता है, अन्यथा प्रवेश अमान्य होगा और जिम्मेदारी कॉलेज की होगी। प्री-पीएच.डी. कोर्सवर्क की परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र 11 जुलाई को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। कुल 858 शोधार्थियों में से 834 ने परीक्षा दी, जबकि 24 अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुशासन और पारदर्शिता के साथ परीक्षा के लिए समुचित व्यवस्था की।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *