google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Technology

UIDAI का बड़ा फैसला, आधार कार्ड अपडेट के लिए अब देने होंगे ज्‍यादा पैसे

दिल्‍ली. आधार कार्ड में त्रुटि सुधार या अपडेट करवाना अब महंगा हो गया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आज यानी एक अक्तूबर से आधार कार्ड संबंधित सेवाओं की फीस बढ़ा दी है. नया आधार कार्ड बनवाने पर कोई फीस अब भी नहीं देनी होगी. पहले आधार कार्ड को अपडेट करवाने के 50 रुपये शुल्क लिया जाता था जिसे अब बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह, आधार में बायोमीट्रिक अपडेट करवाने की फीस भी 100 रुपये से बढ़कर 125 रुपये कर दी गई है. यानी आपको अब 25 रुपये ज्‍यादा देने होंगे.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लगभग पांच साल बाद इस शुल्क में बढ़ोतरी की है. नवजात बच्चों के लिए आधार कार्ड निशुल्क रहेगा. यह शुल्क उन लोगों के लिए है जो आधार कार्ड बनने के बाद उसमें नाम, पता, बायोमीट्रिक या अन्य विवरण अपडेट कराएंगे. नवजात का आधार कार्ड बनने के बाद पांच साल की उम्र में बायोमीट्रिक अपडेट जरूरी होता है. इसके बाद यह अपडेट 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बीच होता है.

UIDAI ने 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र वाले बच्चों और किशोरों के लिए राहत दी है. अब इन आयु वर्गों में बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. पहले यह शुल्क 50 रुपये था. हालांकि, इनके लिए यह अपडेट अनिवार्य रहेगा.

घर या फिर अपनी सुविधा के अनुसार अपने बताए पते पर मशीन मंगाकर आधार अपडेट कराने की फीस नहीं बढाई गई है. इसकी फीस 700 रुपये ली जाती है, इसे बढ़ाया नहीं गया है. इसके लिए यूआईएडीएआई को मेल करना होता है. इसके बाद ही सुविधा मिल पाती है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *