मऊ रेलवे स्टेशन से मिला लावारिस बैग, ट्रेन में था बम?
उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया. मौके पर फोर्स समेत बम स्क्वाड आनन-फानन में पहुंचे. यहां से एक लावारिस बैग मिला, जिसे पुलिस डंडे से खींचती हुई रेलवे स्टेशन से बाहर ले गई. इसकी जांच की जा रही है. मौके पर एसपी समेत पूरे जनपद की फोर्स मौजूद है. रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील किया गया है.
पुलिस अधीक्षक इलामारण ने बताया कि साढ़े 9 बजे एक अज्ञात फोन आया कि ट्रेन में बम है. कहा गया कि गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में बम रखा हुआ है. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को उतारा गया. लगातार जांच कर रहे हैं. फिलहाल एक लावारिस बैग मिला है, जिसे पुलिस रेलवे स्टेशन से बाहर ले गई है. अब देखना होगा कि वाकयी में क्या बम था या मात्र अफवाह.
सूत्रों के अनुसार, स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद उसमें बम होने की आशंका जताई गई, जिससे यात्रियों और स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुटी है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर भेजा गया और स्टेशन पर आवागमन को अस्थायी रूप से नियंत्रित किया गया है. फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है. हालांकि, अब तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे की बम होने की सूचना पुष्टि हो सके. फिलहाल एहतियात के तौर पर मौके पर फोर्स समेत बम स्क्वाड मौजूद है, जो सघन जांच में जुटा हुआ है.

