केंद्रीय कृषि मंत्री का ऊंचेहरा कार्यक्रम निरस्त, हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार
डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में होने वाले घेराव से डरा प्रशासन —
सतना/ऊंचेहरा जिले के किसानों की खाद कमी, कालाबाजारी और खेतों में बर्बाद हो रही फसल को लेकर कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ऊंचेहरा में बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। इस ऐलान से प्रशासन में हलचल मच गई और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऊंचेहरा आगमन कार्यक्रम अचानक निरस्त कर दिया गया। अंत समय में मंत्री का रूट परिवर्तन कर दिया गया।लेकिन प्रशासन की चिंता यहीं तक सीमित नहीं रही। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों को रोकने और गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी। पूरे बिहटा एवं आसपास के कई पंचायतों में पुलिस प्रशासन द्वारा घेराबंदी कर दी गई।डॉ. रश्मि सिंह ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “किसानों की आवाज़ दबाने के लिए प्रशासन दमनकारी रवैया अपना रहा है। खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं, फसलें सूख रही हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के पास समाधान की जगह केवल पुलिसिया कार्रवाई है।”डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि यह लड़ाई किसानों की अस्मिता और हक़ की लड़ाई है, जिसे अब कोई ताक़त दबा नहीं सकती। “किसान जाग चुका है, उसकी हुंकार से मंत्री का कार्यक्रम रद्द हुआ और रूट बदलना पड़ा। यह आंदोलन आगे और मज़बूती से होगा।”लालबहादुर सिंह,हरीश ताम्रकार,उमेश गौतम, मुबारक अली, रामनरेश सिंह, आदित्य सिंह,राजेंद ताम्रकार,रिशु सुंमदरिया, लालबिहारी सिंह, फिरोज आलम,अजय प्रजापति, सोनू पांडेय , अखिलेश सिंह शिवानंद सिंह,ददुआ सेन, चंद्रभान सिंह,बलिराम सिंह,पुष्पेंद्र ताम्रकार, मनोज वर्मा,नत्थू सिंह,महेश सिंह, दिनेश सिंह,राजेश पाल, कमलेंद्र सिंह,प्रदीप लोधी,कैलाश बुनकर,शिवबालक बुनकर,मनोज कुशवाहा,अमित पटेल,राहुल दहिया,जितेंद्र कुशवाहा, मुबारक अली,राजेश पाल,शिवपूजन कुशवाहा,संदीप जायसवाल,रज्जन लोधी,बैजनाथ लोधी,सुमित परिहार,नितिन परिहार,अतुल सिंह,दीपक सिंह,बीरेंद्र सिंह, रामसुरेंद्र सिंह,मोनू सिंह,ओमकार बुनकर,बलराम बुनकर,हीरो सिंह,बलविंद्र सिंह,सुरेश सिंह,राजकुमारसिंह,अर्जुन सिंह,शिवेंद्र सिंह,आदित्य पाल, इंद्रपाल सिंह,अमित सिंह, महेंद्र सिंह,राकुल कोल, सौरभ सेन,जय सिंह,सिकंदर ,बबलू सिंह,मिठाईलाल कुशवाहा, इंताज खान, हीरामन सिंह,लालजी कोल,वाल्मीक कोल, शिव बालक कोल,लक्ष्मण बुनकर, दुग्गी कोल,राहुल साकेत,अनिल साकेत,मुन्ना कोल,लक्ष्मीदीन कोल,पिंटू कोल,जितेंद्र कोल, तबारक अली, रामुद्दीन एवं हजारों कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।