बुलंदशहर पुलिस लाइन में खुला अनोखा कॉफी कैफे
बुलंदशहर पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक अनोखी पहल के तहत एक कॉफी कैफे का उद्घाटन किया गया है। इस कैफे का निर्माण और संचालन पूरी तरह से पुलिस विभाग द्वारा किया गया है।यह कैफे आकर्षक रूप से सजाया गया है।
यहां आगंतुकों के लिए नाश्ते के साथ-साथ दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था है। यह सुविधा न केवल पुलिसकर्मियों को एक बेहतर माहौल प्रदान करेगी, बल्कि पुलिस लाइन में आने वाले नागरिकों के लिए भी एक नई सुविधा के रूप में सामने आई है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मेरठ रेंज के एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास पुलिस विभाग और जनता के बीच संवाद और आत्मीयता को मजबूत करेंगे।अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति 0.5 की शुरुआत के बाद से इसके सकारात्मक परिणाम धरातल पर दिखाई देने लगे हैं। महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा के प्रति जागरूकता में वृद्धि देखी जा रही है। इस अवसर पर महिला सुरक्षा, जनसेवा और सामाजिक संवेदनशीलता से संबंधित कई योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी पहलें अन्य जिलों में भी शुरू की जाएंगी।