Latest

उन्नाव : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने दिया धरना

Share News

उन्नाव (), मुन्नासिंह देवारा जिलाउपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसान ईकाई बीघापुर उन्नाव उत्तर प्रदेश के नेतृत्व मे ग्रामीण क्षेत्रीय खेतिहर मजदूर किसानो के सहयोग से शारदा सहायक पुरवा ब्रांच की देवारा माइनर टेल से 1500 मीटर गंगा एक्सप्रेस मार्ग वे चयनित संख्या 461+800 के द्वारा किसानो के फसल सिंचाई हेतु पानी लाने व आने जाने का मुख्य मार्ग देवारा माइनर . की पटरी ध्वस्त कर गंगा एक्सप्रेस सड़क निर्माण किया जा रहा है . क्षेत्र कुशहा मे ग्रामीण क्षेत्रीय खेतिहर मजदूरो की इंही किसान समस्याओ को लेकर एक दिवसीय किसान पंचायत लगाई गई . जिसमे शारदा सहायक नहर विभाग जेई इंजीनियर रामेन्द्र शाहू ने किसान पंचायत मे आकर बताया कि मैने कोई परमीशन नही दिया है ना देवारा माइनर ना मलौना माइनर की . तत्काल काम रोका जायेगा. मौके पर तहसीलदार महोदया बीघापुर. नायब तहसीलदार महोदय बीघापुर. कानून गो महोदय बीघापुर. गंगा एक्सप्रेस वे टेन्डर ठेकेदार . के साथ साथ अजय बाजपेई तहसील प्रवक्ता बीघापुर. फतेह बहादुर लोधी ब्लाक अध्यक्ष सुमेरपुर. धीरज धीमान ब्लाक अध्यक्ष पुरवा तहसील बीघापुर. मोहनी त्रिवेदी महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष सुमेरपुर. राजेंद्र ब्लाक सचिव सुमेरपुर. राकेश त्रिवेदी ग्राम अध्यक्ष पांडेपुर. अमर नाथ लोधी ग्राम अध्यक्ष कुशहा. पत्रकार राम प्रकाश गुप्ता बीहार. आंसू सिंह चौहान बीहार. आदि सैकड़ो की संख्या मे महिला-पुरुष किसान मौजूद रहे . माननीय तहसीलदार महोदया बीघापुर के आश्वासन पर जिलाधिकारी महोदया उन्नाव सम्बोधित ज्ञापन देते हुए. जब तक गंगा एक्सप्रेस वे सक्षम अधिकारी से किसान यूनियन पदाधिकारी बैठक कर वार्ता करने तक विवादित स्थल निर्माण कार्य काम बंद रहेगा . भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसान ईकाई बीघापुर उन्नाव उत्तर प्रदेश. जय जवान जय खेतिहर मजदूर ग्रामीण क्षेत्रीय किसान जिन्दाबाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *