Latest

उन्नाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ करेगें शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का अनावरण

Share News
1 / 100

उन्नाव। रुस्तम सिंह।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल जनपद के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का किया जाएगा अनावरणः

मुख्यमंत्री द्वारा रू0 लागत 241.261 करोड़ की कुल 103 विकास परियोजनाओं का किया जाएगा लोकार्पण/शिलान्यासः

उन्नाव 12 मार्च 2024 मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ का जनपद उन्नाव के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में कल दिनांक 13 मार्च को भ्रमण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री का कल अपरान्हन 12 बजे जनपद में आगमन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का अनावरण तथा रू0 241.261 करोड़ की लागत की कुल 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इनमें रू0 211.9094 करोड़ की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा रू0 29.3516 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, काली मिट्टी में जनसभा को संबोधित किया जाएगा साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/डमी चेक/स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री लगभग 01ः30 घंटे जनपद में रहने के पश्चात प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *