उन्नाव : भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत आयोजित
उन्नाव (), 15फरवरी को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत तहसील इकाई बीघापुर टिकैत गुट जनपद उन्नाव में स्वास्थ केंद्र पाटन में जिला उपाध्यक्षमुन्ना सिंह देवार aके नेतत्व में तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से बिजली विभाग की समस्या से जूनियर इंजीनियर पाटन, भाट न खेड़ा, की दोनो फीडर देख रहे अंबर सिंह ने मैके पर आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
पंजाब नैशनल बैंक इंदेमऊ में किसान यूनियन कार्यकर्ता पचीसा निवासी सावित्री देवी ने बताया की शाखा प्रबंधक बेकुप बना कर इधर उधर भटकारहा है किसान क्रेडिट कार्ड नही बना रहे हैं मैके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही क्रेडिट कार्ड बनवाने का निर्देश जारी करने आश्वासन दिया वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डाक्टर शुसील कुमार वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को उपचार हेतु दावा करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उपचार कुशलता पूर्वक किया जाएगा सभी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी माजूद रहे। तहसील प्रभारी अजय बाजपेई, ब्लाक अध्यक्ष फतेह बहादुर, महिला ब्लाक अध्यक्ष मोहनी त्रिवेदी एवम कुलदीप सिंह मंगली लोधी, शयामू सिंह, सावित्री देवी, राकेश पांडे, उमा लोधी, वीरेंद्र सिंह, आदि पचासों कार्य करता मौजूद रहे