google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

यूपी : 2 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन मिलेंगे, मानदेय भी बढ़ेगा

यूपी की करीब 2 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए खुशखबरी है। पीएम के जन्मदिन पर सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया। कहा- सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मार्टफोन देंगे। उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें।

योगी ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की। कहा- जब नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो, तो परिणाम आने में देर नहीं लगती।

सीएम ने बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया। बच्चों को गोद में लेकर दुलारा और उन्हें खिलौने भी गिफ्ट किए। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ पोषाहार वितरित किया।

सीएम की बड़ी बातें पढ़िए-

1 – 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया योगी ने नारी सशक्तिकरण की योजनाओं का जिक्र किया। कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, कन्या सुमंगला और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कदम उठाए गए हैं, जिनका स्वागत नया भारत कर रहा है।

1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख महिला स्वयं-सहायता समूहों के साथ 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। पिछले आठ वर्षों में 41 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं, जिसमें अमेठी का हालिया उद्घाटन शामिल है, जो 70 साल में पहली बार हुआ।

2- इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह खत्म कर दिया शिशु मृत्यु दर 45 से घटकर 37 और मातृ मृत्यु दर 141 पर आ गई है। ये आंकड़े बताते हैं कि हमारी दिशा सही है। इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, जो 40 साल में 50,000 बच्चों की जान ले चुका था। मलेरिया, डेंगू, कालाजार और ट्यूबरकुलोसिस खत्म करने की दिशा में काम जारी है।

योगी ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में महिला स्वयं-सहायता समूहों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा- 10 लाख ग्रामीण और 1 लाख नगरीय समूहों ने 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। THR प्लांट्स से अतिरिक्त उत्पादन नेफेड बेचेगी, जिससे बहनों की आय बढ़ेगी।

3- रक्तदान जैसे काम समाज में सेवा भाव को मजबूत करते हैं इस पहल से हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, जो आत्मनिर्भर यूपी के लक्ष्य को साकार करेगी। मातृ-शिशु स्वास्थ्य और नारी शक्ति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। सीएम ने ब्लड डोनेशन करने वालों को भी सम्मानित किया। कहा- टीबी उन्मूलन और रक्तदान जैसे कार्य समाज में जनजागरूकता और सेवा भाव को मजबूत करते हैं।

4- स्वच्छता पखवाड़ा में यूपी अग्रणी राज्य बनेगा

आठ सालों में यूपी सरकार ने बेटियों की निशुल्क शिक्षा और कन्या सुमंगला योजना के तहत 25,000 रुपए का पैकेज दिया है। सामूहिक विवाह योजना में हर बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए की सहायता दी गई। आज पूरा देश पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ रहा है।

यूपी की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई। कहा- यह 15 दिन का स्वच्छता पखवाड़ा न केवल जांच, बल्कि निशुल्क उपचार का माध्यम बनेगा। यह अभियान विजयादशमी तक चलेगा। इसमें यूपी अग्रणी राज्य बनेगा। 507 रक्तदान शिविर आयोजित होंगे, जिनमें युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *