Politics

UP Assembly Budget Session: योगी सरकार को घेरने की तैयारी में सपा

Share News
5 / 100

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है. मुख्य विपक्षी दल होने के नाते समाजवादी पार्टी ने तमाम मुद्दों पर योगी सरकार को घरेने के लिए ख़ास तैयारी की है. समाजवादी पार्टी महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा समेत तमाम मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग करेगी. उम्मीद है कि यूपी विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है. बता दें कि बजट सत्र 18 फ़रवरी से 5 मार्च तक चलेगा. योगी सरकार 20 फ़रवरी को बजट पेश करेगी.

सत्र के पहले दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध का प्लान बनाया है. सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण में सिर्फ सरकार की उपलब्धियों का जिक्र होता है, लिहाजा हम अभिभाषण का विरोध करेंगे. उधर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के विरोध का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है.

महाकुंभ में भगदड़, संभल हिंसा, मिल्कीपुर उपचुनाव और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्लान बनाया है. सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि हम महाकुंभ हादसे पर नियम 56 के तहत चर्चा चाहते हैं. हमारी मांग है कि इस मुद्दे पर कम से कम दो घंटे चर्चा हो. इसके अलावा जनहित से जुड़े मुद्दे को भी पार्टी सदन में उठाएगी. उधर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्ष और सत्ता पक्ष से अपील की है कि सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को नियम के मुताबिक चर्चा के लिए लेकर आएं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि सभी की बात सदन के पटल पर रखी जाए.

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *