UP : एसडीएम की गाड़ी पर हूटर बजाकर हो रहा था बार बालाओं का डांस
झांसी: आपने अभी तक बार बालाओं के ठुमके सार्वजनिक मंच या अन्य कार्यक्रम में सजी महफिलों में खूब देखे होंगे. झांसी में तो सारी हद तब पार हो गई. यहां एक एसडीएम की गाड़ी के ऊपर बार बालाओं का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी की नीली बत्ती जलाकर और हूटर बजा कर डांस किया जा रहा है.
सरकारी गाड़ी के हूटर पर हो रहा था डांस
यह हैरान करने वाली तस्वीर झांसी के शाहजहांपुर की बताई जा रही है. यहां उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीएम लिखी गाड़ी को मंच बनाकर बारबाला के साथ एक युवक डीजे पर बज रहे फिल्मी गानों की धुन पर डांस करता नजर आ रहा है. किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो अब झांसी में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि किस तरह सरकारी गाड़ी को मंच बनाकर बारबाला के साथ डांस किया जा रहा है.
कारण बताओ नोटिस जारी
इस मामले में झांसी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वरुण पांडेय ने लोकल 18 को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो की जांच की गई है. यह गाड़ी बीडा के ओएसडी के साथ अटैच है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी चालक के ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि उस समय गाड़ी में एसडीएम मौजूद नहीं थे. इसके साथ ही गाड़ी के मालिक और ओएसडी को भी नोटिस जारी कर दिया गया है.