UP: बाइक की टंकी ब्लास्ट, युवक जिंदा जला
सीतापुर में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक की टंकी फट गई। फिर पूरी बाइक आग का गोला बन गई। एक युवक जिंदा जल गया। दूसरा युवक बुरी तरह झुलस गया। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। गौरव तिवारी (21) और सियाराम (23) मिल में मजदूरी करते थे। नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे। हादसा जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर रामकोट थाना क्षेत्र में हुआ।
गौरव तिवारी और सियाराम मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र की नई बस्ती के रहने वाले थे। दोनों की शुक्रवार को नाइट ड्यूटी थी। शुक्रवार शाम एक ही बाइक से दोनों मिल के लिए निकले। रात 9 बजे के करीब रामकोट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही बाइक की टंकी फट गई और चिंगारी निकलते ही आग लग गई। कुछ ही पलों में बाइक में आग लग गई। बाइक चला रहा गौरव तिवारी आग में घिर गया और बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा सियाराम भी गंभीर रूप से झुलस गया। राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर रामकोट थाना पुलिस दमकल के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया।
झुलसे सियाराम को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रामकोट प्रभारी सुरेश पटेल के अनुसार, हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता वीरेंद्र ने बताया- गौरव ने दिवाली के मौके पर नई बाइक खरीदी थी, जिससे वह रोजाना मिल में मजदूरी करने जाया करता था।

