Politics

UP By-Election Result 2024: यूपी में मिली जीत पर सीएम योगी ने जताया आभार

Share News

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के 9 सीटों सहित विभिन्न राज्यों में सम्पन्न उपचुनावों में प्राप्त जनादेश साफ है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में यह विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है. अराजकता, भ्रष्टाचार और बांटने की नीति की पराजय है. उन्‍होंने कहा है कि जनादेश साफ़ है कि यह देश विरासत और विकास को साथ लेकर चलेगा, न कि लूट और झूठ के कुत्सित विचारों के साथ. उन्‍होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’ नारे को दोहराया.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के उपचुनावों का परिणाम आशानुरूप है. प्रदेश की जनता ने आदरणीय मोदी जी को 7 और कमल के फूल अर्पित किये हैं. मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, कटेहरी, मंझवा और फूलपुर की जनता का आभार. डबल इंजन की सरकार अब और मजबूत हो गई है. इससे हमारे संकल्पों को दृढ़ता प्राप्त होगी. सपा के साफ होने का संकेत स्पष्ट है. यह लूट और झूठ की पॉलिटिक्स के अंत की उद्घोषणा है. प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया, यह उसी का परिणाम है. सभी साधुवाद के पात्र हैं- सभी को बधाई. प्रदेश की जनता-जनार्दन का विनम्र अभिवादन!

महाराष्‍ट्र में ‘नए भारत के नए महाराष्ट्र’ के विश्वास की मुहर लगी 
महाराष्ट्र का अभूतपूर्व प्रचंड जनादेश ‘राम और राष्ट्र’ के आराधक प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व पर ‘नए भारत के नए महाराष्ट्र’ के विश्वास की मुहर है. छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है. महाराष्ट्र राज्य में हमारे केवल एक सहयोगी दल (शिवसेना-शिंदे गुट) की सीटें समूचे विपक्ष की कुल सीटों से अधिक है.

सीएम योगी ने कहा है कि आज एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता को मोदी जी के नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णयों पर अटूट विश्वास है. इस देश ने मोदी जी को अपना नेता माना है, उनके मार्गदर्शन में पूरा देश एकजुट है. यह गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, शोषित, पीड़ित और वंचित की आशा, आकांक्षा और विश्वास की विजय है. तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रही इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी की पराजय होनी ही थी. लाखों कार्यकर्ताओं के संकल्प की सिद्धि हुई. उनका परिश्रम सार्थक हुआ, BJP-NDA के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन. विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *