दुकानों में चल रहा फर्जी स्कूल, अधिकारियों को नहीं भनक
फतेहपुर जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिनका न तो कोई मानक का पता है और न ही किसी योग्य अध्यापकों का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक गली मोहल्लों में विद्यालय संचालक आज के नौनिहालों एवं देश के भविष्य के साथ खिडवाड़ कर रहे हैं।यहां तक कि जनपद में कुछ ऐसे भी मानकविहीन विद्यालय हैं जिनके बारे में सक्षम अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं है।जहां अब लोगों के द्वारा शिक्षा को व्यापार बना लिया गया है।
आपको बताते चलें कि जनपद के विकासखंड बहुआ क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर में एसपीएस पब्लिक स्कूल के नाम से कक्षा एक से कक्षा आठ तक की कक्षाएं बिना मान्यता के संचालित की जा रही है।जहां देखा जाए तो विद्यालय किसी मानक पर भी नहीं बना हुआ है और न ही विद्यालय का किसी कक्षा की मान्यता है। वहीं जब संबंधित विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी जुटे