UP Gold Silver Price : सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है
Uttar Pradesh Gold Silver Rate 18 December 2025)/वाराणसी: दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में लगातार सोने-चांदी की चमक बढ़ रही है. 18 दिसंबर को भी सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के भाव में उछाल आया है. यूपी के राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सोना 410 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. लखनऊ के साथ वाराणसी और मेरठ में भी सोने की कीमत में उछाल आया है. वहीं बात चांदी की करें तो आज उसके भाव में भी तेजी देखने को मिली है. बाजार खुलने के साथ आज चांदी 3000 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है. इस उछाल के बाद चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
18 दिसम्बर को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 330 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,34,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 17 दिसम्बर को इसकी कीमत 1,34,660 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बात राजधानी लखनऊ में सोने के कीमत की करें तो आज वहां 24 कैरेट सोने का भाव 410 रुपये के उछलकर 1,35,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं मेरठ में आज इसकी कीमत 1,35,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोने में तेजी जारी
गुरुवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 18 से लेकर 22 कैरेट सोने की कीमत में आज भी उछाल देखने को मिला है. बाजार खुलने के साथ आज सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है जिसके बाद उसका भाव 1,23,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके पहले 17 दिसम्बर को इसका भाव 1,23,450 रुपये था. वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो आज बाजार में उसकी कीमत 250 रुपये बढ़कर 1,01,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
गुरुवार को सर्राफा बाजार में चांदी की किमत में बड़ा उछाल आया है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 3000 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 2,11,000 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 17 दिसम्बर को इसका भाव 2,08,000 रुपये प्रति किलो था.

