google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

यूपी : दरोगा 50 हजार घूस लेते अरेस्ट

महाराजगंज में एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। दरोगा ने दहेज उत्पीड़न की FIR में आरोपी पर धाराएं कम करने के लिए पैसे मांगे थे। आरोपी ने ये जानकारी गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम को दे दी।

शिकायत मिलने के बाद टीम ने दरोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दरोगा मिठाई की दुकान में आया। दरोगा ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद करके उसे हिरासत में लिया।

कोतवाली महराजगंज में तैनात मो. अशरफ खान मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी है। 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था। बाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़ी खुर्द के रहने वाले सइदुल्लाह के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले की जांच दरोगा मो. अशरफ खान कर रहे थे।

आरोपियों ने केस को कमजोर करने के लिए धाराएं कम करने के लिए दरोगा मो. अशरफ खान से संपर्क किया। दरोगा ने आरोपी से इसके एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी। काफी कहने के बाद भी दरोगा ने रिश्वत की रकम कम नहीं की, तो आरोपी ने दरोगा काे फंसाने के लिए एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी।

मिठाई शॉप पर ग्राहक बनकर बैठी टीम एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव ने बताया- शिकायतकर्ता से हम लोगों ने पैसे लाने को कहा। आज दोपहर 12.50 बजे कोतवाली महराजगंज क्षेत्र में पवन स्वीट्स शॉप पर दरोगा को बुलवाने के लिए कहा। प्लान के मुताबिक, हम लोग दुकान पर पहले से ही जाकर बैठ गए और आम ग्राहक की तरह चाय पीने लगे। टीम के पांचों लोग दो टीमों में बंटकर बैठ गए।

बाइक से घूस लेने पहुंचा दरोगा दरोगा बाइक से दुकान पर पहुंचा। उसके बाद शिकायतकर्ता को पैसे देने का इशारा किया गया। जैसे ही उसने कुर्सी पर बैठे दरोगा को 500 रुपए के नोट की गड्‌डी पकड़ाई, हम लोगों ने दरोगा को रंगे हाथ दबोच लिया। उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन टीम ने उसके हाथ पकड़ लिए और चुपचाप बैठे रहने को कहा।

टीम के प्रभारी शिवमनोहर यादव ने बताया कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज, भौतिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी दरोगा पर थाना कोतवाली फरेन्दा में केस दर्ज किया गया है। उसे गोरखपुर ले जाकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *