कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, 19 जिलों में अलर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलते ठंड का असर तेजी से बढ़ गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में करीब 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ समेत प्रदेश के 19 जिलों में भीषण कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आने वाले दो दिनों तक राजधानी और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार ठंडी पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे गलन और बढ़ेगी. न्यूनतम और अधिकतम तापमान के अंतर में भी कमी आने की संभावना है. अगले दो दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक और गिर सकता है. कम दृश्यता के कारण लोगों को सुबह और देर रात खासा सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
घने कोहरे का असर लखनऊ में हवाई और रेल यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं. बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 903, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 6ई 2108 और लखनऊ–बेंगलुरु उड़ान 6ई 906 को निरस्त किया गया है. इसके अलावा दम्माम–लखनऊ उड़ान एक्सवाई 896 करीब 7 घंटे देरी से पहुंची, जबकि दिल्ली–लखनऊ एयर इंडिया की उड़ान एआई 2499 भी देर से आई.
रियाद–लखनऊ उड़ान एक्सवाई 333 सुबह 7:45 बजे की बजाय दोपहर 1:30 बजे लैंड करेगी. हैदराबाद से लखनऊ आने वाली उड़ान 6ई 453 भी तय समय से करीब तीन घंटे देरी से पहुंचेगी. वहीं लखनऊ से दम्माम और रियाद जाने वाली उड़ानें भी कई घंटे लेट चल रही हैं.
कोहरे का असर रेल संचालन पर भी पड़ा है. गोरखधाम एक्सप्रेस करीब 4 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चली. लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.
कम दृश्यता के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार (17 दिसंबर) को भी कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. अनुमान है आज यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें कई जिलों में 50 से 100 मीटर की विजिबिलिटी वाला घना कोहरा सुबह सवेरे छाया रहा. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी का पूर्वानुमान है कि कोहरे के कारण अगले 24 घंटे में ठंड में इजाफा होगा और शीतलहर का कहर भी यूपी के जिलों में नजर आएगा.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई शहरों में घना कोहरा नजर आएगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार (17 दिसम्बर) को 24 से ज्यादा जिलों में जीरो विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन जिलों में गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत शामिल है.
यहां भी दिखेगा कोहरा
इसके अलावा आज वाराणसी, ,चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकर नगर और मऊ में मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं, झांसी, ललितपुर, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, रामपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.बताते चलें कि बीते 24 घंटे में आगरा, बरेली, मुरादाबाद और प्रयागराज में जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा छाया रहा. इसके अलावा बीते 24 घंटे में इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लखनऊ में लुढ़का पारा
प्रदेश के राजधानी लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ी है.यहां न्यूनतम तापमान में तो कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान अचानक तेजी से लुढ़का है. बुधवार को भी लखनऊ में ठंड का सितम यूं ही जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है बुधवार को सुबह के समय लखनऊ में मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य होगा. अनुमान है आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. वहीं बात नोएडा की करें तो आज वहां न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

