Crime News

UP : राह चलती युवती से छेड़खानी, शोहदे ने कंधे पर रखा हाथ, मुकदमा दर्ज

Share News

अमरोहा के गजरौला थाना इलाके में राह चलती युवती के साथ छेड़छाड़ की एक और वारदात सामने आई है। छेड़छाड़ की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक शोहदे को राह चलती युवती के कंधे पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, घटना गजरौला थाना क्षेत्र के चौपला चौकी क्षेत्र की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पीले रंग की जैकेट पहन कर दो युवतियों के पीछे चलता है। युवक युवतियों के कंधे पर हाथ रखकर तेजी से भाग जाता है। यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद युवतियों में दहशत का माहौल है।

मालूम हो कि अमरोहा जिले में मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद मनचलों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

गजरौला थाने के क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र बालियान ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, यह घटना चार दिन पुरानी है, लेकिन आरोपी की तलाश लगातार जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *