google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
JOBS

UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस में SI और ASI बनने का मौका

UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 537 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 रखी गई है.

UP Police Recruitment: किन किन पदों पर वैकेंसी?

इस भर्ती में पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 112 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के 311 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) के 114 पद शामिल हैं. कैटेगरी वाइज ब्रेकअप में जनरल के लिए 49, ईडब्ल्यूएस के लिए 10, ओबीसी के लिए 29, एससी के लिए 23 और एसटी के लिए 1 पद जैसे कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जबकि पूरी डिटेल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.

सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री जरूरी है.साथ ही हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट, इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट, हिंदी शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट और NIELIT (DOEACC) से कंप्यूटर में O लेवल परीक्षा पास होनी चाहिए जिसका निर्धारण 5 मई 2022 के अनुसार होगा. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) के लिए ग्रेजुएशन डिग्री के साथ हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और O लेवल सर्टिफिकेट चाहिए. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के लिए कॉमर्स से ग्रेजुएशन या अकाउंटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा/समकक्ष डिग्री, हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट और O लेवल सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. सैलरी की बात करें तो पुलिस SI (गोपनीय) को 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह और पुलिस ASI (क्लर्क व अकाउंट्स) को 29,200 से 92,300 रुपये प्रति माह मिलेंगे.

चयन के लिए ऑफलाइन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, शॉर्टहैंड टेस्ट (जहां लागू हो) और मेडिकल टेस्ट देना होगा.लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी/कंप्यूटर नॉलेज के 50 प्रश्न 100 मार्क्स के, जनरल इंफॉर्मेशन/करेंट अफेयर्स के 50 प्रश्न 100 मार्क्स के, न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी टेस्ट/मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट के 50 प्रश्न 100 मार्क्स के और इंटेलिजेंस टेस्ट/लॉजिकल टेस्ट के 50 प्रश्न 100 मार्क्स के आएंगे.

एप्लिकेशन फीस सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वालों के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी के लिए 400 रुपये है. अप्लाई करने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. होम पेज पर OTR टैब पर क्लिक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें.फिर अप्लाई लिंक खोलें.फॉर्म भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.फीस पे करें और सब्मिट कर दें. फॉर्म सब्मिट करने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें.


Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *