google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
JOBS

यूपी पुलिस में 32,679 नौकरियां

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लखनऊ ने आरक्षी नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 के तहत कुल 32,679 पदों पर वैकेंसी निकाली है.आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी और आज 30 जनवरी 2026 आखिरी तारीख है.इसलिए जो योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स हैं और उन्‍होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वो जल्दी से ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in या upprpb.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर दें. ये भर्ती पुलिस कांस्टेबल, पीएसी, महिला पीएसी, एसएसएफ, घुड़सवार, जेल वार्डर (पुरुष/महिला) जैसे कई महत्वपूर्ण पदों के लिए है. परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी.

कुल कितने पद हैं और किस-किस फोर्स में?

यूपी पुलिस में कुल 32,679 पदों पर वैकेंसी निकली है.इसमें अलग पदों के लिए अलग अलग संख्‍या निर्धारित है-

  • कांस्टेबल सिविल पुलिस (पुरुष/महिला):10,469 पद
  • पीएसी (सशस्त्र पुलिस, केवल पुरुष):15,131 पद
  • महिला पीएसी (महिला बटालियन – लखनऊ, बदायूं, गोरखपुर): 2,282 पद
  • एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, केवल पुरुष):1,341 पद
  • घुड़सवार पुलिस (केवल पुरुष):71 पद
  • जेल वार्डर (पुरुष):3,279 पद
  • जेल वार्डर (महिला):106 पद

ये पद अलग-अलग कैटेगरी में बंटे हैं जैसे अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी. उदाहरण के लिए सिविल पुलिस में अनारक्षित 4,191 पद हैं.वहीं ईडब्ल्यूएस के 1,046, ओबीसी के 2,826, एससी के 2,198, एसटी के 208 पद हैं.इसी तरह बाकी फोर्स में भी रिजर्वेशन के अनुसार बंटवारा है.
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (इंटरमीडिएट).
उम्र सीमा: पुरुषों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए.आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार होगी.महिलाओं की आयु 18 से 28 साल तक होनी चाहिए.एससी/एसटी/ओबीसी को एज में 5 साल की छूट मिलेगी.इस बार सभी कैटेगरी को अतिरिक्त 3 साल की छूट दी गई है.अगर मार्क्स बराबर आए तो उम्र ज्यादा वाले, एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट वाले या प्रादेशिक सेना में 2 साल सेवा वाले को प्राथमिकता मिलेगी.उम्मीद है कि इस भर्ती में 40 लाख से ज्यादा आवेदन आ सकते हैं.

पुरुषों के लिए:
– सामान्य/ओबीसी/एससी: हाइट कम से कम 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी.
– एसटी: हाइट 160 सेमी, सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी.

महिलाओं के लिए:
 सामान्य/ओबीसी/एससी: हाइट कम से कम 152 सेमी.
– एसटी: हाइट 147 सेमी.
– वजन कम से कम 40 किलो.

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

चयन में ये स्टेज होंगे:
1. लिखित परीक्षा
2. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
3. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET-दौड़)

लिखित परीक्षा:
– कुल 300 अंक, 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न.
– विषय: सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि क्षमता.
– समय: 2 घंटे.
– नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
– न्यूनतम पासिंग मार्क्स: आरक्षित 30%, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी 25%, एससी/एसटी 20%.

फिजिकल टेस्ट (दौड़):
– पुरुष: 4.8 किमी दौड़ 25 मिनट में.
– महिला: 2.4 किमी दौड़ 14 मिनट में.

आवेदन फीस और महत्वपूर्ण बातें
– सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: 500 रुपये.
– एससी/एसटी: 400 रुपये.
– पद प्रेफरेंस: आवेदन में पदों की वरीयता देना अनिवार्य है. बाद में बदलाव नहीं होगा.
– वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR): पहले apply.upprpb.in पर OTR पूरा करें.फिर अप्लाई करें. ये सभी यूपी पुलिस भर्तियों के लिए जरूरी है.
-वेतन: नए वेतन मैट्रिक्स में 21,700 से 69,100 रुपये (पे लेवल-3), पुराना पे-बैंड 5200-20200 + ग्रेड पे 2000.
-आवेदन कैसे करें: uppbpb.gov.in पर जाएं.OTR लॉगिन करें.फॉर्म भरें.फीस पे करें.

पूरी जानकारी कहां देखें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट: uppbpb.gov.in पर जाएं और नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करें.
  • आवेदन लिंक: upprpb.in या apply.upprpb.in.
  • कोई भी बदलाव के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.
    ये भर्ती यूपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका है. लाखों आवेदन आने वाले हैं, तो जल्दी अप्लाई करें और तैयारी शुरू कर दें.अगर कोई डाउट हो तो ऑफिशियल साइट से कन्फर्म करें.
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *