google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
JOBS

यूपी पुलिस भर्ती- ASI और कंप्यूटर ऑपरेटर एग्जाम डेट घोषित

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने मंगलवार को कंप्यूटर ऑपरेटर और ASI (सहायक उप निरीक्षक) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। यह परीक्षाएं 1 और 2 नवंबर को एक-एक पाली में ऑफलाइन मोड में होंगी।

परीक्षा के लिए लखनऊ समेत 10 सेंटर बनाए गए हैं। 2050 पदों के लिए करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

एक नवंबर: कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा बोर्ड के मुताबिक, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1129 पदों के लिए कुल 1,01,396 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 1 नवंबर (शनिवार) को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एक पाली में होगी। परीक्षा लखनऊ, आगरा, बरेली, कानपुर नगर, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, मेरठ और वाराणसी के सेंटर्स पर होगी।

2 नवंबर: ASI और SI (गोपनीय) परीक्षा पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) और एएसआई (लेखा) के 921 पदों के लिए 77,079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन पदों की परीक्षा 2 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। जिन सेंटर्स पर कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा होगी, उन्हीं सेंटर्स पर ASI भर्ती के एग्जाम होंगे।

बोर्ड ने कहा, परीक्षा केंद्रों का नाम परीक्षा तारीख से 7 दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करें। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी और निर्देश केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेंगे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *