यूपी पुलिस ने जारी की कुख्यात बदमाशों की नई लिस्ट
भारत में लंबे समय से पुलिस क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. कई राज्य हैं जो क्राइम के मामले में काफी बदनाम है. इसमें यूपी से लेकर बिहार जैसे राज्य शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में क्राइम के मामले में कौन सा राज्य टॉप पर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली क्राइम के मामले में सबसे अव्वल है.
उत्तर प्रदेश में भी क्राइम का ग्राफ ऊपर ही जाता जा रहा है. अब वाराणसी पुलिस ने राज्य के कुख्यात बदमाशों की लिस्ट जारी की है. हर थोड़े समय में इन बदमाशों की लिस्ट को रिफ्रेश किया जाता है. राज्य की पुलिस इन बदमाशों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखती है. इस लिस्ट में ज्यादातर वो बदमाश होते हैं, जो शहर में अपराध करवाते हैं. नई लिस्ट में जिन बदमाशों का नाम शामिल है, उसमें से अधिकांश जेल में बंद है. लेकिन जेल के अंदर से ही वो आपराधिक गतिविधियां करवाते हैं.
ये रही लिस्ट
पुलिस द्वारा जारी इस लिस्ट में जिन बदमाशों का नाम शामिल है, वो है…
-राजेश सिंह उर्फ बंटी, पवारेपुर चोलापुर
-श्री प्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित, सोएपुर लमही, लालपुर पांडेयपुर
-प्रवीण मिश्रा, ककरमत्ता, भेलूपुर
-अजय चौहान, काेयला बाजार आदमपुर
-फहमी अंसारी उर्फ रिंकू उर्फ वकील, राजाबाजार कैंट
-अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर, बांसडीह बलिया, हालपता खजुरी कैंट
-गोलू यादव उर्फ सुदीप उर्फ संदीप, बेटावर, रोहनियां
-मुलायम यादव, भड़ाव, जंसा
-सिज्जन यादव, पिंडरा, फूलपुर
-शिवशंकर उर्फ बाबू, बड़ागांव
शामिल हुआ झुन्ना पंडित
इस बार की लिस्ट में पुलिस की नजर सबसे अधिक झुन्ना पंडित पर है. लालपुर पांडेयपुर के सोयेपुर लमही का रहने वाला श्रीप्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित 49 आपराधिक मामलों में चार्ज किया गया है. इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ पहले मामला 2007 में दर्ज हुआ था. अभी तक आठ बार पुलिस ने झुन्ना पंडित को गैंगस्टर घोषित किया है.