google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी पुलिस ढूंढ रही अलीगढ़ का ‘लापता’ इंस्पेक्टर: 50 हजार इनाम

यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर 83 दिन से ‘लापता’ है। अलीगढ़ से लेकर गाजियाबाद तक पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। आखिरी बार इंस्पेक्टर अनुज को उस वक्त देखा गया, जब 17 सितंबर को उनके घर पर अलीगढ़ के CO सेकेंड की टीम पहुंची थी।

इस मामले की जांच हाथरस जिले के सिकंदराराऊ CO को सौंपी गई है। उन्होंने गाजियाबाद में पूछताछ की। अब यूपी के सभी थानों को इंस्पेक्टर अनुज की डिटेल शेयर की गई हैं। 10 दिसंबर को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है।

इंस्पेक्टर के अचानक गायब होने के पीछे क्या कारण हैं? परिवार के क्या आरोप हैं? पुलिस की जांच में क्या-क्या फैक्ट सामने आए

इंस्पेक्टर अनुज अलीगढ़ के महुआखेड़ा इलाके की प्रभातनगर कॉलोनी में पत्नी मनीता के साथ रहते थे। उनकी तैनाती अलीगढ़ पुलिस लाइन में थी। हम उनके घर पर पहुंचे, यहां ताला बंद था। पड़ोसियों ने बिना कैमरे पर आए, हमें बताया- 17 सितंबर की रात को ही आखिरी बार इंस्पेक्टर को देखा गया था, जब उनके घर पुलिस आई थी।

यहां बातचीत के बाद जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक पूरे मामले की शुरुआत इंस्पेक्टर के गायब से 4 दिन पहले शुरू हुई थी। जब पति और पत्नी के बीच घर में झगड़ा हुआ था।

13 सितंबर की रात इंस्पेक्टर अनुज का अपनी पत्नी मनीता से झगड़ा हुआ था। पत्नी ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। दरोगा बृजेंद्र सिंह उनके घर पहुंचे। उनके मुताबिक, अनुज ने शराब पी रखी थी। उन्हें घर से बाहर आने को कहा गया। मगर, उन्होंने मना कर दिया। खिड़की पर खड़े होकर ही बात की थी। अनुज की तैनाती अलीगढ़ की पुलिस लाइन में थी।

बाद में उनकी पत्नी मनीता ने SSP अलीगढ़ से शिकायत की। इसकी जांच CO द्वितीय कमलेश कुमार को सौंपी गई। CO ने अनुज को बयान के लिए बुलाया, मगर वह नहीं आए। इस दौरान पत्नी अपने मायके चली गईं, जोकि सहारनपुर के लखनौटी थाना के गांव पनाहपुर में है।

15 सितंबर: अधिकारियों से अभद्रता की मेरठ PAC की 44 बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर अनुज के मामा सुशील कुमार कहते हैं- मुझे जितने फैक्ट पता चले, उसके मुताबिक जांच और बयान के दबाव में 15 सितंबर को अनुज ने डिपार्टमेंट के अधिकारियों से अभद्रता कर दी थी।

पुलिस विभाग के सोर्स कहते हैं- इंस्पेक्टर अनुज ने अधिकारी से कह दिया कि पुलिस लाइन में सुबह की गणना से छूट मिलनी चाहिए। अगर ऐसा करते हैं, तो मैं आपके (सीओ) सामने पेश हो जाऊंगा। हालांकि, इंस्पेक्टर की तरफ से रखी गई इस कंडिशन की पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की।

17 सितंबर: पुलिस अनुज को साथ ले गई परिवार के मुताबिक, पुलिस 17 सितंबर की रात दोबारा अनुज के घर पहुंची। पुलिस वालों ने पहले ही अनुज का मोबाइल छीन लिया। फिर पुलिस वाले बाहर आ गए। जब अनुज ने मोबाइल वापस मांगा तो कहा गया कि गाड़ी में है, नीचे आकर ले लो। नीचे आने पर थोड़ी बातचीत हुई और पुलिस उन्हें साथ लेकर चली गई। इसके बाद से वह ‘लापता’ हैं। इस दौरान के VIDEO पड़ोसियों ने बना लिए थे।

15 सितंबर: अधिकारियों से अभद्रता की मेरठ PAC की 44 बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर अनुज के मामा सुशील कुमार कहते हैं- मुझे जितने फैक्ट पता चले, उसके मुताबिक जांच और बयान के दबाव में 15 सितंबर को अनुज ने डिपार्टमेंट के अधिकारियों से अभद्रता कर दी थी।

पुलिस विभाग के सोर्स कहते हैं- इंस्पेक्टर अनुज ने अधिकारी से कह दिया कि पुलिस लाइन में सुबह की गणना से छूट मिलनी चाहिए। अगर ऐसा करते हैं, तो मैं आपके (सीओ) सामने पेश हो जाऊंगा। हालांकि, इंस्पेक्टर की तरफ से रखी गई इस कंडिशन की पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की।

17 सितंबर: पुलिस अनुज को साथ ले गई परिवार के मुताबिक, पुलिस 17 सितंबर की रात दोबारा अनुज के घर पहुंची। पुलिस वालों ने पहले ही अनुज का मोबाइल छीन लिया। फिर पुलिस वाले बाहर आ गए। जब अनुज ने मोबाइल वापस मांगा तो कहा गया कि गाड़ी में है, नीचे आकर ले लो। नीचे आने पर थोड़ी बातचीत हुई और पुलिस उन्हें साथ लेकर चली गई। इसके बाद से वह ‘लापता’ हैं। इस दौरान के VIDEO पड़ोसियों ने बना लिए थे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *