google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

UP : स्कॉर्पियों ने 100 की रफ्तार में 6 को रौंदा, ड्राइवर को पीटा

चंदौली में बेकाबू स्कॉर्पियो कार ने 10 सेकेंड में 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। 100 की रफ्तार में कार ने 6 लोगों को रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुर्जे-पुर्जे सड़क पर बिखर गए। लोग उछलकर 8 फीट दूर जा गिरे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

टक्कर मारने के बाद बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा भिड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर चालक को कार से उतारा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे। सभी नशे में धुत बताए जा रहे हैं। लोगों ने पहले सभी जमकर पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर और रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना जिला मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे की समीप की है।

  1. हादसा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में जलीलपुर चौकी के पास स्थित पड़ाव चौराहे पर गुरुवार रात 10 बजे हुआ। पश्चिम बंगाल ट्रांसपोर्ट में रजिस्टर्ड स्कॉर्पियो ने सबसे पहले वाराणसी से काम कर लौट रहे चंदौली के चौरहट निवासी साइकिल सवार इरशाद अहमद (25) को टक्कर मारी। इसके बाद उसने एक अन्य साइकिल सवार को चपेट में लिया।
  2. फिर बेकाबू होकर स्कॉर्पियो ई-रिक्शा और सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई। फिर डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर दौड़कर स्कॉर्पियो के पास पहुंचे और चालक को खींच कर नीचे उतार लिया। गुस्साए लोगों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया। कार में भी तोड़फोड़ की।
  3. सूचना पर CO अरुण कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाल संतोष कुमार सिंह और जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्कॉर्पियो चालक और अन्य युवकों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। लोगों ने बताया- कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी।
  • टक्कर में घायल 6 लोगों को एम्बुलेंस की मदद से लाल बहादुर शास्त्री जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां एक साइकिल के सवार इरशाद अहमद (25) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
  • घायलों में मोहम्मद इस्लाम (20) निवासी कुतबन शहीद पीलीकोठी, थाना कोतवाली वाराणसी और सलमान (36) निवासी सुजाबाद, थाना रामनगर शामिल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
  • पुलिस ने बताया- इरशाद पुत्र जलील चौरहट गांव का रहने वाला था। वह रात में मेडिकल स्टोर से दवा लेकर साइकिल से अपने घर जा रहा था। इरशाद बेरोजगार था। पिता की खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था।

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया- कार नंबर (WB 02 8586) से इसके मालिक की पहचान की गई है। कार राकेश यादव नामक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोपी कार ड्राइवर हरीश यादव वाराणसी के थाना चौक अंतर्गत बड़ी पियरी का रहने वाला है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। वाहन सवार युवक कथित तौर पर नशे में थे। वाहन को क्रेन से हटाकर चौकी लाया गया है और मामले की जांच जारी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *