google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

यूपी ठंड से कांपा, पारा 3.2°C पहुंचा, बारिश के आसार

यूपी में अब पहाड़ों जैसी ठंड पड़ रही है। इससे अभी राहत मिलने वाली नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। लोगों से बेवजह घर से न निकलने की सलाह दी है। कहा- जरूरी हो, तभी यात्रा करें। अगले दो दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। ऐसे में धूप के दर्शन भी मुश्किल से होंगे।

आज सुबह से कानपुर, गोरखपुर समेत 35 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। अयोध्या का राम मंदिर और आगरा ताजमहल छिप गया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 10 मीटर दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ रेलवे स्टेशनों से 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। फ्लाइट पर भी कोहरे का असर पड़ा है। 10 फ्लाइटें देरी से चल रही हैं।

भदोही, बलिया, संभल और गाजीपुर समेत 10 शहरों में बादल छाए हैं। बारिश भी हो सकती है। रविवार सुबह पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर 3.2°C तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। इसके बाद इटावा का न्यूनतम तापमान 3.8°C, बाराबंकी 4.5°C, शाहजहांपुर 4.6°C, हरदोई 5°C रहा। इससे पहले एक जनवरी को बाराबंकी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। पारा 3 डिग्री पहुंच गया था।

यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम योगी ने खुद वाराणसी के टाउन हॉल में बने रैन बसेरे का दौरा किया। वहां लोगों को खाना और कंबल बांटे। सीएम ने अफसरों को भी फील्ड में उतरने को कहा है। उन्होंने कहा- अफसर जमीनी हकीकत का जायजा लें और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की व्यवस्था कराएं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *