google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

UP : बेटे ने पिता की अंतिम यात्रा पर लुटाए नोट, डीजे बजाकर मनाया जश्न

सुलतानपुर, अमूमन दिवंगत होने पर निकलने वाली अंतिम यात्रा गमगीन माहौल में निकलती है। लेकिन सुल्तानपुर के एक बेटे ने अपने पिता की मौत पर श्मशान घाट पर जश्न मनाया। साथियों संग उसने निशान घाट पर जमकर डांस किया। डीजे बजे और शहर में बैंड बाजे के साथ अंतिम संस्कार का स्वागत अभिनंदन किया गया। अंतिम यात्रा का यह अनोखा अंदाज जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूरा प्रकरण सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर वार्ड से जुड़ा हुआ है। जहां पर दुर्गापुर मोहल्ले निवासी श्री राम के पिता रामकिशोर मिश्रा का निधन हो गया। 80 वर्ष से अधिक के रामकिशोर के निधन पर उनके बेटे श्री राम ने बाकायदा बैंड बाजे और जश्न के साथ अंतिम संस्कार किया श्मशान घाट हत्या नाला पर अंतिम यात्रा पहुंचते ही साथियों संग बेटा जमकर डांस किया और पैसे बांटा।

इस दौरान डीजे की धुन पर नाचने वालों की संख्या दर्जन भर से अधिक देखी गई पूरे शहर में बैंड बाजा और उनके समर्थक और साथी नृत्य करते रहे। यही नहीं बाजा बजाने वालों के सीर पर फेरी करते हुए नोटों की गड्डी भी लुटाई गई। 13वीं यानी अंतिम संस्कार के भोज में भी बैंड बाजा के साथ लोगों को भोजन कराया गया। परिवार और घर वाले भी मुखिया के निधन पर जश्न मानते और नाचते गाते देखे गए।

मृतक के बेटे श्री ने कहा अंतिम विदाई रो गाकर करनी ही नहीं चाहिए। रोने से जाने वाले की आत्मा को तकलीफ होती है। यह भी जीवन का एक उत्सव है और इसी तरह मनाया जाना चाहिए।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *