google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी : 16 IPS के ट्रांसफर, 10 कप्तान बदले, हेमराज, संतोष मिश्रा, विक्रांत वीर लखनऊ अटैच

यूपी सरकार ने 10 जिलों के कप्तान समेत 16 IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आजमगढ़ SSP हेमराज मीणा, कुशीनगर SP संतोष मिश्रा और देवरिया SP विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।

अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का SP बनाया गया है। उन्होंने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। अभिषेक को हापुड़ से एक अस्पताल में कार्रवाई के वजह से हटाया गया था।

हरदोई SP नीरज जादौन को अलीगढ़ का SSP बनाया गया है। सोनभद्र SP अशोक कुमार मीणा को हरदोई की कमान सौंपी गई है। जयप्रकाश सिंह उन्नाव के नए SP होंगे। अलीगढ़ के SSP संजीव सुमन को देवरिया का SP बनाया गया है।

जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और औरैया शामिल हैं।

गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या के बाद गोरखपुर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने एसपी कुशीनगर और एसपी देवरिया को मंगलवार रात गोरखपुर ऐनेक्सी भवन बुलाया था। दोनों जिले बिहार से लगते हैं। पशु तस्कर इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि एडीजी ने काफी नाराज़गी जताई थी। घटना के बाद पशु तस्करों की पिकअप न मिलने को लेकर उनकी अधिक नाराजगी थी। माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों अफसरों को लखनऊ मुख्यालय से अटैच किया गया।

हेमराज मीना जून 2024 में आजमगढ़ के पुलिस कप्तान बने। मगर उनके कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बिगड़ती रही। गोकशी की घटनाएं बढ़ती रहीं और जिन थानेदारों को रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई थी, वे भी आरोपियों से मिले हुए नजर आए।

पुलिस कस्टडी से फरारी, पुलिस पर हमले और अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने जैसी घटनाओं ने पुलिस की छवि धूमिल की। बसपा नेता कमालुद्दीन हत्याकांड का आरोपी भी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। लगातार शिकायतों और कमजोर कार्रवाई की वजह से हेमराज मीणा को हटाकर डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया। अभिषेक वर्मा एक साल पहले हापुड़ के SP थे। उस दौरान रामा कॉलेज में भर्ती एक महिला ने इलाज ठीक से नहीं होने की शिकायत पुलिस से की। मरीज की कॉल पर पुलिस पहुंची तो स्टाफ ने बदसलूकी की। इस पर SP ने मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए अस्पताल में 50 पुलिसकर्मी भेज दिए थे।

डायरेक्टर ने शासन में फोन घुमा दिया। इसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया था। 10 मिनट के अंदर पुलिस फोर्स को हॉस्पिटल से निकलना पड़ा था। 1 घंटे के भीतर हापुड़ SP अभिषेक वर्मा और ASP राजकुमार अग्रवाल को हटा दिया गया था। इसके बाद अभिषेक वर्मा को आगरा रेलवे का SP बनाया गया था। ऐसे में इनकी 1 साल बाद फील्ड में वापसी हुई है।

अभिषेक वर्मा 2016 बैच के IPS ऑफिसर हैं। 2015 में UPSC का पहला अटेम्प्ट दिया। पहली ही बार में सिलेक्ट हो गए। अभिषेक ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में BTech. किया। इसके बाद UPSC की तैयारी शुरू की। पिता भी IPS ऑफिसर रह चुके हैं। वो इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी IG के पद से रिटायर्ड हुए थे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *