google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आसमान से बरसती आग में झुलसेगा यूपी, अब गर्मी मचाएगी तांडव

वाराणसी: यूपी में भीषण गर्मी का कहर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है और दिन चढ़ने के साथ ही अब आसमान से आग का शोला बरस रहा है. हाल ये है कि दिन के साथ अब रात में भी गर्मी अपना कहर दिखाएगी. क्योंकि मौसम विभाग की ओर से यूपी में वॉर्म नाइट का अलर्ट जारी किया गया है.

IMD के अनुसार बुधवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर दिखाई देगा. इस दौरान यूपी के 35 से ज्यादा जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, औरया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा,  बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी और प्रयागराज को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.अ

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQI
लखनऊ41.4/25.4237
आगरा42.5/21.1161
कानपुर44.0/28.4144
मेरठ39.1/20.1246
वाराणसी43.4/25.0142

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का कहर दिखाई देगा. इस दौरान दिन के साथ रात में भी लोग गर्मी से बेहाल रहेंगे. हालांकि 3 दिनों बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी देखी जाएगी.

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच गया है. प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और हमीरपुर में आसमान से आग बरसती रही. वहीं, सर्वाधिक तापमान प्रयागराज में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *